रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के महाखेड़ा गांव में उसे समय हड़प्पा मच गया।जब एक नवजात बच्ची खंडहर में पड़ी मिली। गांव की रहने वाली शिवकली पत्नी विजय कुमार ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे उनके घर से थोड़ी दूरी पर एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। जब रोने की आवाज देर तक आती रही तो खंडहर में जाकर देखा कि झाड़ियों के बीच एक नवजात बच्ची बिलख रही थी। उसके शरीर पर मच्छर लिपटे हुए थे। नवजात के मिलने की जानकारी होने पर उसे देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची लालगंज थाने की पुलिस ने बच्ची को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉ. गौरव पांडेय ने बताया कि बच्ची का वजन दो किलो 350 ग्राम है, वह स्वस्थ है। उसके बदन पर खरोंच के निशान हैं। फिलहाल उसे जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया है
