रायबरेली के एम्स अस्पताल का एक नया वीडियो वायरल गरीबों से गार्ड मांग रहे 200 रुपए
मामला रायबरेली उत्तर प्रदेश का है जहा पर एम्स अस्पताल के बाहर अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए ठेलिया पर खाने पीने का समान बेचते हैं लेकिन अस्पताल में तैनात गार्ड द्वारा इन सभी लोगो से रंगदारी ली जाती है जो रंगदारी नही देते उनको अपनी ठेलिया हटाने के लिए बोल देते हैं वही पर एक ठेलिया दुकानदार ने जब इसका विरोध लिया तो आस पास ले लोगो ने भी उस दुकानदार का सपोर्ट करते हुए हंगामा काट दिया लेकिन देखने वाली बात यह थी की इस तरह की रंगदारी जब एम्स अस्पताल परिसर के बाहर खुले आम मांग सकते हैं तो परिसर के अंदर इन गार्डों की गुंडागर्दी की सीमा क्या हो सकती है इसी तरह कुछ महीने पहले भी एक मरीज दिखाने आए मरीज के साथ भी गार्डों ने की थी मारपीट
