मामला रायबरेली का है जहां हाल ही में रायबरेली के थाना भदोखर के जगदीशपुर गांव में जमीनी विवाद में रहे श्यामदेव और उनके परिवार ने छप्पर को लेकर की थी मारपीट जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट भदोखर थाने में दर्ज हुई थी उसी छप्पर में कार्य कर रहे उसी गांव के मजदूर से बदला लेने के लिए कल रात्रि में मजदूर जगदीस प्रसाद उर्फ नक्कु की गाय को गांव में पकड़ कर उसे बेरहमी से मारा यही नहीं जब नक्कु के लड़के हरिनारायण ने उनके घर पर जाकर पूछा कि मेरी गाय को क्यों मारा तो श्यामदेव और उनके लड़के ने हरिनारायण को भी जान से मार देने की धमकी और गली गलौज देते है भगा दिया उस पर पीड़ित ने 112 डायल कर पुलिस को शिकायत की और थाने पर प्रार्थना पत्र देकर जानकारी दी तब से श्यामदेव और उनके लड़के हरिनारायण को मारने के लिए खोज रहे है लेकिन वही पर थाने द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई जिससे साफ जाहिर होता है कि थाना भदोखर किस प्रकार कार्य कर रहे है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहा एक तरफ गौ रक्षा के लिए अनेक गौशालाएं खुलवा रहे हैं वहीं पर थाना भदोखर की क्या मानसा हैं साफ जाहिर हो रहा है
