Explore

Search

May 21, 2025 4:42 am

IAS Coaching

मजदूर से बदला लेने के लिए बेजुबान गाय पे किया जानलेवा हमला

मामला रायबरेली का है जहां हाल ही में रायबरेली के थाना भदोखर के जगदीशपुर गांव में जमीनी विवाद में रहे श्यामदेव और उनके परिवार ने छप्पर को लेकर की थी मारपीट जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट भदोखर थाने में दर्ज हुई थी उसी छप्पर में कार्य कर रहे उसी गांव के मजदूर से बदला लेने के लिए कल रात्रि में मजदूर जगदीस प्रसाद उर्फ नक्कु की गाय को गांव में पकड़ कर उसे बेरहमी से मारा यही नहीं जब नक्कु के लड़के हरिनारायण ने उनके घर पर जाकर पूछा कि मेरी गाय को क्यों मारा तो श्यामदेव और उनके लड़के ने हरिनारायण को भी जान से मार देने की धमकी और गली गलौज देते है भगा दिया उस पर पीड़ित ने 112 डायल कर पुलिस को शिकायत की और थाने पर प्रार्थना पत्र देकर जानकारी दी तब से श्यामदेव और उनके लड़के हरिनारायण को मारने के लिए खोज रहे है लेकिन वही पर थाने द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई जिससे साफ जाहिर होता है कि थाना भदोखर किस प्रकार कार्य कर रहे है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहा एक तरफ गौ रक्षा के लिए अनेक गौशालाएं खुलवा रहे हैं वहीं पर थाना भदोखर की क्या मानसा हैं साफ जाहिर हो रहा है

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai