Explore

Search

May 21, 2025 2:03 pm

IAS Coaching
September 18, 2024

*रायबरेली के एम्स अस्पताल का एक नया वीडियो वायरल गरीबों से गार्ड मांग रहे 200 रुपए* मामला रायबरेली उत्तर प्रदेश का है जहा पर एम्स अस्पताल के बाहर अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए ठेलिया पर खाने पीने का समान बेचते हैं लेकिन अस्पताल में तैनात गार्ड द्वारा इन सभी लोगो से रंगदारी ली जाती है जो रंगदारी नही देते उनको अपनी ठेलिया हटाने के लिए बोल देते हैं वही पर एक ठेलिया दुकानदार ने जब इसका विरोध लिया तो आस पास ले लोगो ने भी उस दुकानदार का सपोर्ट करते हुए हंगामा काट दिया लेकिन देखने वाली बात यह थी की इस तरह की रंगदारी जब एम्स अस्पताल परिसर के बाहर खुले आम मांग सकते हैं तो परिसर के अंदर इन गार्डों की गुंडागर्दी की सीमा क्या हो सकती है इसी तरह कुछ महीने पहले भी एक मरीज दिखाने आए मरीज के साथ भी गार्डों ने की थी मारपीट

रायबरेली के एम्स अस्पताल का एक नया वीडियो वायरल गरीबों से गार्ड मांग रहे 200 रुपए   मामला रायबरेली उत्तर प्रदेश का है जहा पर

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Market Mystique