Explore

Search

May 21, 2025 4:08 am

IAS Coaching

रायबरेली में आठ घंटे की बारिश में खुली बिजली विभाग की पोल

रायबरेली में आठ घंटे की बारिश में बिजली विभाग की भी पोल खुल गई है। यहां पोलों के बीच ढीले तार की वजह से भारी बारिश के दौरान अचानक चिंगारीयां फूटने लगीं। बताया जा रहा है कि लचीले व कमजोर तारों की वजह से विद्युत पोल पर पहले चिंगारीयां फूटी फिर झाड़ियों में आग आग लग गई। इस दौरान सड़क पर निकल रहे राहगीरो ने भाग कर अपनी जान बचाई। मामला बछरावां थाना क्षेत्र के शेखपुर समोधा गांव के पास का है। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर लाइन काटी गई तब जाकर चिंगारीयां रुकी।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai