रायबरेली में आठ घंटे की बारिश में बिजली विभाग की भी पोल खुल गई है। यहां पोलों के बीच ढीले तार की वजह से भारी बारिश के दौरान अचानक चिंगारीयां फूटने लगीं। बताया जा रहा है कि लचीले व कमजोर तारों की वजह से विद्युत पोल पर पहले चिंगारीयां फूटी फिर झाड़ियों में आग आग लग गई। इस दौरान सड़क पर निकल रहे राहगीरो ने भाग कर अपनी जान बचाई। मामला बछरावां थाना क्षेत्र के शेखपुर समोधा गांव के पास का है। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर लाइन काटी गई तब जाकर चिंगारीयां रुकी।
