रायबरेली में पुलिस का इकबाल लगातार काम कमजोर होता जा रहा है। आए दिन सरेराह दबंगों द्वारा पिटाई के मामले सामने आ रहे हैं। आज तो उस वक्त हद हो गई जब मारपीट की सूचना पर पहुँची डायल 112 के पुलिस कर्मी को दबंग ने दांतो से नोच डाला और वर्दी फाड़ दी।मामला भदोखर थाना क्षेत्र के भदोखर गाँव का है जहाँ डायल 112 को सूचना मिली एक युवक अपने परिजनों को मारपीट रहा है। सूचना पर जब डायल 112 मौके पर पहुँची तो दबंग युवक पुलिस कर्मियों पर हमलावर हो गया और एक पुलिस कर्मी को दांतों से काट लिया और डायल 112 के अन्य पुलिस कर्मी मूक दर्शक बने रहे। किसी तरह युवक के चुंगल से छूट कर घायल पुलिस कर्मी को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर भदोखर ने फोन पर बताया कि देर रात सूचना मिली कि गाँव मे प्रद्युम्न नाम का युवक अपने घर वालो को शराब के नशे में मार रहा है। डायल 112 जब मौके पर पहुँची तो युवक ने पुलिस पर हमला बोल दिया ।
