Explore

Search

May 21, 2025 8:10 pm

IAS Coaching

सिन्धु समाज रायबरेली द्वारा किया वृक्षारोपण

सिंधु समाज, रायबरेली द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सई नदी के किनारे सिंधु शमशान भूमि में समाज के लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। *एक पौधा मां के नाम* से लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करे। और समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश सावलानी जी ने बताया कि हमारे जीवन में पर्यावरण बहुत महत्वपूर्ण अंग है जिसमें समाज के सभी लोगों ने एक-एक पौधा भी लगाया। कार्यक्रम उपस्थिति सिंधु समाज संरक्षक संतोष चैनानी , सिंधु समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश सावलानी, महामंत्री कैलाश चंदवानी, राकेश जीवनानी, सुक्खू लाल चंदवानी, भीमसेन राजपाल, विनोद वलेचा, सतीश अटलानी, पवन खेटपाल जी,गुलाब जगवानी,पवन सोनी, बनाराम आठवाणी,रोशन मध्यान,शिवेंद्र अटलानी,हिमाशु सवलनी,कुमार बजाज,अमित चंदानी की उपस्थिति मैं यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
AI Tools Indexer