Explore

Search

May 21, 2025 4:36 am

IAS Coaching

राहुल गांधी के सामने खड़े होने की अनुराग ठाकुर की नैतिक हैसियत नहीं: कमल सिंह चौहान 

राहुल गांधी की जाति है ‘शहादत’ : कमल सिंह चौहान

कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने कहा, ‘जब भाजपा के दगे कारतूस अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी अपनी जाति नहीं जानते हैं तो उनका क्या मतलब है? वह संसद में अपनी सदस्यता खो देंगे और उनकी वजह से बीजेपी को गंभीर नुकसान होगा. उन्हें गांधी परिवार और कांग्रेस से समस्या है।अगर वे राहुल गांधी की जाति जानना चाहते हैं तो वह ‘शहादत’ है।’

आज लालगंज में कांग्रेसियों ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का पुतला फूंका। जिसमें कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान और लालगंज तहसील के कांग्रेसियों ने बीच चौराहे पर पहुंचकर सदन में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में उनका पुतला फूंका। कांग्रेस जनों ने भाजपा नेता का पुतला बनाकर उनके मुंह पर कालिख पोती और जमकर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।

भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को संसद में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिससे क्षुब्ध होकर आज कांग्रेस जन पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर भाजपा नेता का पुतला दहन कर रहे हैं। कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को बजट बहस के दौरान भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेता के इसी बयान से पूरे देश और देश की संसद में ये बवाल मचा हैं। संवैधानिक पद पर बैठे भाजपा के नेता को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ इस तरह की ओछी टिप्पणी कतई नहीं करनी चाहिए थी। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए भाजपा नेता को पूरे देश के समक्ष माफी मांगनी होगी, तभी कांग्रेस जनों का आक्रोश शांत होगा।

कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान भी अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर उन पर हमलावर नजर आये। उन्होंने कहा कि अगर अनुराग ठाकुर को राहुल गांधी की जाति जाननी है तो वह खुद जाकर लोगों से पूछ सकते हैं। श्री चौहान ने कहा, ‘आपकी जाति जानने में मुझे तनिक भी रुचि नहीं है, मगर अपने चरित्र का परिचय आप बार बार देते हैं- भड़काऊ भाषण देकर और सदन में राहुल गांधी की जाति पूछकर। आप ऐसा करते हैं, क्योंकि आपकी पार्टी में यही आपकी उपयोगिता है।’ कमल सिंह ने कहा कि अनुराग ठाकुर जैसे छुट भैया नेता जो जनविश्वास खोकर सिर्फ अपने गुजराती आकाओं के सामने नंबर बढ़ाने के लिए दिन रात चापलूसी , चाटुकारिता किया करते हैं वा प्रासंगिक बने रहने के लिए राहुल गांधी और गांधी परिवार पर ओछे बयान देने तक ही सीमित हैं।

कमल सिंह चौहान ने कहा, ‘आप राहुल गांधी की जाति जानना चाहते हैं? किसके पर-दादा इस देश की आजादी के जंग के दौरान साढ़े नौ साल जेलों में रहे? किसके दादा ने इस देश पर अपनी उम्र खपा दी? किसकी दादी और पिता ने इस देश के लिए शहादत दी? किसकी मां लांछन सुनकर भी इस देश के लिए समर्पित हैं? और खुद राहुल गांधी? उनके सामने खड़े रहने की न तो आपकी नैतिक हैसियत है और ना कद।’

कमल सिंह ने बताया किससे जाकर पूछें राहुल गांधी की जाति

कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने आगे कहा, ‘राहुल गांधी की जाति जाननी है तो जाकर रामचेत मोची से पूछिए, सब्जी बेचने वाले रामेश्वर से पूछिए, निर्भया की मां से पूछिए, हाथरस की गुड़िया के परिवार से पूछिए, शहीद अग्निवीरों के परिवार से पूछिए, करोड़ों दलितों, वंचितों, आदिवासियों, पिछड़ों से पूछिए, जिनके हक की लड़ाई वो लड़ रहे हैं। एक बात याद रखियेगा राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन ने ठान लिया है, जातिगत जनगणना तो हो कर रहेगी।’

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
AI Tools Indexer